यूरोप की ट्रक निर्माता कंपनी कामाज इंक और वेक्ट्रा ग्रुप ने भारतीय बाजार के लिए ट्रक निर्माण के लिए साझा उपक्रम बनाने की घोषणा की है।
नए संयुक्त उद्यम का नाम कामाज वेक्ट्रा मोटर्स लिलिमटेड रखा गया, जो भारतीय खनन और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखकर ट्रकों का निर्माण करेगी।
संयुक्त उद्यम में कामाज इंक की हिस्सेदारी 51 फीसदी होगी, जबकि दोनों कंपनियां करीब 1.3 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। ट्रक का निर्माण होसर संयंत्र में वर्ष 2009 के अंत तक शुरू होगा।
संयुक्त उद्यम की घोषणा के बाद वेक्ट्रा लिमिटेड के निदेशक आर.के. ऋषि ने बताया कि शुरुआती चरण में कंपनी की ओर से 5,000 ट्रकों का निर्माण किया जाएगा, जिसे बाद में बढ़ाकर 20,000 सालाना किया जाएगा। कंपनी घरेलू के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी ट्रकों की बिक्री की योजना बना रही है।
उन्होंने बताया कि कंपनी 20 टन क्षमता वाले ट्रकों का निर्माण करेगी, जिसका उपयोग खनन और निर्माण क्षेत्रों में किया जाता है। ऐसे में कंपनी टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड और मैन फोर्स मोटर्स को टक्कर दे सकती है। गौरतलब है कि वेक्ट्रा ग्रुप दुनिया भर में विविध कारोबार से जुड़ी हुई है।
लेकिन कंपनी का मुख्य कारोबार एविएशन, हैवी इंजीनियरिंग, मैटेरियल हैंडलिंग और कंस्ट्रक्शन उपकरण निर्माण है। कामाज इंक मध्यम और भारी वाहन निर्माण क्षेत्र में यूरोप की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है। पिछले साल कंपनी ने 50,000 वाहनों की बिक्री की है।
कामाज इंक के रीजनल डायरेक्टर डेनिश ई. ने बताया कि संयुक्त उद्यम के तहत विभिन्न वर्जनों में ट्रकों का निर्माण किया जाएगा। हालांकि पहले 20 टन क्षमता वाले ट्रकों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। कंपनी 20 फीसदी वाहनों को दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण एशियाई देशों में निर्यात करने की भी योजना बना रही है।
