ऑनलाइन स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म अपस्टॉक्स 2.5 करोड़ डॉलर जुटाते हुए तीन अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन के साथ यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई है। मीडिया की कई खबरों में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने इसकी पुष्टि के लिए कंपनी से भी संपर्क किया है।
कहा जा रहा है कि वित्त पोषण का यह दौर मौजूदा निवेशक टाइगर ग्लोबल की अगुआई में हुआ है तथा अब भी जारी है। खबरों में कहा गया है कि इससे अपस्टॉक्स का मूल्य इसकी प्रतिस्पद्र्धी जेरोधा और ग्रो से भी हो जाएगा।
रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल द्वारा समर्थित अपस्टॉक्स ने जुलाई में कहा था कि उसके 20 लाख से अधिक नए ग्राहकों में से 70 प्रतिशत से भी ज्यादा पहली बार निवेश करने वाले निवेशक हैं और 36 वर्ष से कम उम्र वाले हैं। महामारी वाले वर्ष के दौरान बाजार में आने वाले दो करोड़ से ज्यादा की बड़ी संख्या को देखते हुए पारंपरिक ब्रोकरेजों का भी समर्थन मिला है।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 21 में रिकॉर्ड स्तर पर 1.42 करोड़ नए डीमैट खाते खोले गए थे, जो पिछले साल के 49 लाख से लगभग तीन गुना अधिक हैं।
वर्ष 2020 की पहली छमाही में गिरावट केबाद बाजार में बड़े स्तर की तेजी की वजह से पिछले डेढ़ साल के दौरान शेयर बाजार में निवेशकों का बड़ी संख्या में आगमन हुआ है।
