यूनाइटेड ब्रेवरीज की स्पिरिट कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स का मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 93.8 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले वित्त वर्ष की इसी समयावधि के दौरान कंपनी को 80.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तिमाही के दौरान कंपनी की कुल कमाई में भी 19.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी की कमाई समीक्षाधीन तिमाही में 763.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 914.5 करोड़ रुपये हो गई है।
सेल के मुनाफे में 18 फीसदी बढ़ोतरी
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर 2008) की कमाई में 31 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने 13,544 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो कि इसका अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। इस अवधि में कंपनी ने 2009.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
पिछले साल इसी अवधि की तुलना में यह आंकड़ा 18.2 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी ने मूल्य वर्धित इस्पात का भी 33 फीसदी अधिक उत्पादन किया। कंपनी का नेट वर्थ भी 30 सितंबर 2008 को बढ़कर तकरीबन 27,000 करोड़ रुपये का हो गया है।
हीरो होंडा को 306 करोड़ रुपये का मुनाफा
हीरो होंडा ने बताया कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा 50 फीसदी बढ़कर 306.30 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2007-08 की दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 204.33 करोड़ रुपये था।
हीरो होंडा ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 36 फीसदी बढ़कर 3,255.93 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,391.36 करोड़ रुपये थी। सितंबर में समाप्त हुई छमाही में उसकी कुल बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 18.66 लाख इकाई हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 9.72 लाख इकाई थी।
आरएनआरएल का शुध्द मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा
अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (आरएनआरएल) का शुध्द मुनाफा 30 सितंबर, 2008 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान 4. 91 फीसदी बढ़कर 20.10 करोड़ रुपये हो गया। आरएनआरएल ने बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 19.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 32 फीसदी बढ़कर 80.91 करोड़ रुपये हो गई जबकि, पिछले साल की दूसरी तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 61.31 करोड़ रुपये था।
टाइटन इंड. का मुनाफा 88.2 फीसद बढ़ा
टाइटन इंडस्ट्रीज का 30 सितंबर 2008 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही के दौरान मुनाफे में 88.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सोने की कीमत में हुई बढ़ोतरी के कारण कंपनी को 87.1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। कंपनी के मुनाफे में 52.4 फीसदी बढ़कर 1104.85 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी का परिचालन मुनाफा भी 63 फीसदी बढ़कर 118.4 करोड़ रुपये हो गया है। घड़ी कारोबार की बिक्री 18.8 फीसदी बढ़कर 303.45 करोड़ रुपये हो गई है। इस तिमाही में सोने के दाम बढ़ने के कारण ज्वैलरी कारोबार 71.4 फीसदी बढ़कर 752.18 करोड़ रुपये हो गई है। सोने के बढ़ते दाम के बाद भी तनिष्क और गोल्ड प्लस शोरूमों में ज्वैलरी की बिक्री बढ़ी है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स का मुनाफा बढ़ा
बुनियादी ढांचे से जुड़ी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स का दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 96.03 फीसदी बढ़कर 203.13 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 103.62 करोड़ रुपये ही था।
समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,286.63 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 922.20 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त छमाही में उसका शुध्द मुनाफा 35.70 फीसदी बढ़कर 330.39 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 243.46 करोड़ रुपए था।
रोल्टा के मुनाफे में 55 फीसदी की गिरावट
चालू वित्त वर्ष की इस तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा 53.8 करोड़ रुपये से घटकर 23.9 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी का राजस्व 56.6 फीसदी बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गया है।
जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी समयावधि में यह आंकड़ा 221 करोड़ रुपये ही था। तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी के मुनाफे में 53 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जबकि, राजस्व में 7.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
माइंडट्री का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़ा
आईटी एवं अनुसंधान विकास परामर्शक कंपनी माइंडट्री ने 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 37.27 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 37.27 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा कमाया। बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की संचई कुल आय 312.02 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 181.95 करोड़ रुपये की संचयी कुल आय पर 27.13 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था।
पोलारिस सॉफ्टवेयर को 34 करोड़ रुपये का लाभ
चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में पोलारिस सॉफ्टवेयर का कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) 88.91 फीसदी बढ़कर 34.42 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का पीएटी 18.22 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 344.41 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 277.66 करोड़ रुपये थी।
मेरिको का शुध्द मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा
मेरिको इंडस्ट्रीज ने बताया कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा 11. 57 फीसदी बढ़कर 47. 13 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया है कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 42. 24 करोड़ रुपये था। मेरिको इंडस्ट्रीज ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 603.49 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 463. 78 करोड़ रुपये थी।
जी एंटरटेनमेंट को 178 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने बताया कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) 83.55 फीसदी बढ़कर 178.15 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया है कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका पीएटी 97. 06 करोड़ रुपये था। जी एंटरटेनमेंट ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल संचयी आय 42 फीसदी बढ़कर 599. 62 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 421. 07 करोड़ रुपये थी।
सुंदरम क्लेटॉन का मुनाफा 12 फीसदी घटा
ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सुंदरम क्लेटॉन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 12.30 प्रतिशत घटकर 6.84 करोड़ रुपये हो गया है। 30 सितंबर 2008 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 149.17 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 108.71 करोड़ रुपये की कुल आय पर 7.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
ऑप्टो सर्किट्स का शुध्द मुनाफा 57 करोड़ रुपये
मेडिकल डिवाइसेज का विनिर्माण करने वाली ऑप्टो सर्किट्स इंडिया ने बताया कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा दोगुना होकर 56.72 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 27.81 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 220.38 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल इसी अवधि में 97.73 करोड़ रुपये थी।