देश की दूसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक ने गुड़गांव स्थित अपने 200 कमरों वाले बजट होटल ‘कोर्टयार्ड बाय मैरिएट’ को बेचने का निर्णय लिया है।
होटल का उदघाटन जनवरी 2009 में प्रस्तावित है। उद्योग जगत के लोगों का कहना है कि यूनिटेक इस होटल को बेचने के लिए प्रमुख होटल कारोबारियों और अमीर निवेशकों से बात कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, होटल की अनुमानित कीमत 250-300 करोड़ रुपये है।
इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा ने बताया कि होटल बेचने की योजना कंपनी के विनिवेश रणनीति का ही हिस्सा है। उन्होंने बताया कि कंपनी मुख्य तौर पर किसी भी संपत्ति का निर्माण और विकास करती है, उसके बाद उसे बेच देती है। कंपनी रियल एस्टेट के पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहती है, जो इसका मुख्य कारोबार है।
उल्लेखनीय है कि यूनिटेक ने इस होटल के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसमें 10 करोड़ रुपये जमीन की खरीदारी पर खर्च किया गया है। यूनिटेक इससे पहले भी दक्षिण दिल्ली के साकेत में स्थित कंपनी के कार्यालय भवन को 500 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रही है।
इसके लिए कंपनी उत्तरी भारत स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और मुंबई के प्रमुख कॉरपोरेट घरानों से बात कर रही है। इसके साथ ही कंपनी बहुराष्ट्रीय कंपनियों से भी बिल्डिंग को लीज पर देने के लिए बात कर रही है।