देश की दूसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक ने विभिन्न फंडों के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
सोमवार को कंपनी बोर्ड की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया। बैठक में लॉन्ग टर्म फंड के जरिए रुपया या किसी अन्य मुद्रा में रकम जुटाने की मंजूरी दी गई है।
कंपनी की ओर से बताया गया कि इसके लिए शेयरधारकों की फिर से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस बाबत पहले ही प्रस्ताव पास किया गया था, जिसकी मियाद खत्म हो गई थी।
इसके साथ ही कंपनी ने अधिकृत शेयर पूंजी को मौजूदा 500 करोड़ रुपये से बढाकर 1000 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दे दी है।
