बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में आए तूफान में रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक के शेयरों को भारी नुकसान हुआ।
कंपनी के प्रबंधकों का मानना है कि इसके पीछे किसी की साजिश है, जिसकी जांच कराई जानी चाहिए। कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव चंद्रा ने बताया कि किसी ने जान-बूझकर कंपनी के खिलाफ अफवाह फैलाई है, जिससे शेयरों की खूब बिकवाली की गई और शेयरों की कीमत काफी कम हो गई है।
उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से बाजार नियामक सेबी, आर्थिक मामलों के विभाग और सीबीआई से इस बारे में जांच के लिए अपील करने की योजना बनाई जा रही है।
चंद्रा ने बताया कि कंपनी जांच एजेंसी से इस बारे में पता लगाने की अपील करेगी कि वह कौन है, जिसने कंपनी के विरूद्ध यह अफवाह फैलाई है कि यूनिटेक की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को यूनिटेक के शेयरों में करीब 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसके शेयर 30 रुपये पर पहुंच गए, जबकि गुरुवार को यह 58 रुपये पर बंद हुई थी।