एडुटेक स्टार्टअप अनअकेडमी ने कहा है कि उसने टेमासेक के नेतृत्व में एक वित्त पोषण दौर के तहत 44 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस निवेश दौर में जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और सॉफ्टबैंक विजन फंड ने भाग लिया। ताजा दौर के वित्त पोषण के साथ ही अनअकेडमी ग्रुप का मूल्यांकन बढ़कर 3.44 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। पिछले साल नवंबर में मूल्यांकन 2 अरब डॉलर था।
एच शृंखला के इस वित्त पोषण दौर में ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पारिवारिक कार्यालय अरोआ वेंचर्स और जोमैटो के सह-संस्थापक एवं सीईओ दीपिंदर गोयल की भी भागीदारी रही। अनअकेडमी के कुछ ऐंजल निवेशकों ने इस दौर के जरिये अपना निवेश समेट लिया।
पिछले 18 महीनों के दौरान अनअकेडमी ग्रुप के मूल्यांकन में करीब 10 गुना बढ़ोतरी हुई है जो भारत में किसी मिड-एज उपभोक्ता इंटरनेट स्टार्टअप की सबसे तेज वृद्धि दर है। इससे पहले जनवरी 2021 में कंपनी ने रकम जुटाई थी और उस दौरान टाइगर ग्लोबल, ड्रैगोनियर इन्वेस्टमेंट ग्रुप, स्टीडव्यू कैपिटल और जरनल अटलांटिक ने द्वितीयक लेनदेन के जरिये अपना निवेश दोगुना किया था।
