यूको बैंक के शेयर आज खुले थे 32.10 रुपये के भाव पर, लेकिन जल्द ही वे गिरकर 31.25 रुपये पर आ गए। हालांकि, तीसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर चढ़कर 33.50 रुपये के भाव पर भी आ गए।
इस वक्त बैंक के शेयर 32.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई में बैंक के अब तक 37.6 लाख शेयरों में अब तक कारोबार हो चुका है।
बैंक ने बीएसई को आज जानकारी दी थी कि उसका शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 19 फीसदी चढ़कर 102.56 करोड़ तक पहुंच चुका है। पिछला साल की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 85.99 करोड़ रुपये था।
इस दौरान बैंक की कुल कमाई 23 फीसदी चढ़कर 2,520 करोड़ रुपये के स्तर तक जा पहुंचा है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक की कुल कमाई 2,053 करोड़ रुपये के स्तर पर ही थी।
