पब्लिक-सेक्टर की बैंक यूको बैंक का 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 123.61 करोड़ रुपये हो गया। फंसे हुए कर्ज में लगातार हो रही कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। बैंक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 101.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। जून तिमाही में बैंक की कुल आय घटकर 3,796.59 करोड़ रह गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसकी आय 4,539.08 करोड़ रुपये रही थी।
कोलकाता मुख्यालय वाले बैंक की इस साल 30 जून तक सकल अनर्जक ऋण (एनपीए) घटकर 7.42 फीसदी रह गईं। 30 जून 2021 तक यह 9.37 फीसदी पर थीं। वर्तमान में बैंक का सकल एनपीए 11,321.76 करोड़ रुपये से कम होकर 9,739.65 करोड़ रुपये पर आ गया है। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.4 फीसदी रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 3.85 फीसदी था। फंसे हुए कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान बीती तिमाही में घटकर 246.83 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,127.11 करोड़ रुपये था। पहली तिमाही के अंत में बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 91.96 फीसदी था।