उबर टेक्रोलॉजीज मुंबई में चुपचाप अपने प्लेटफॉर्म पर काली पीली टैक्सियों को जोड़ रही है। यह एक ऐसा कदम है जो अधिक संख्या में वाहनों को जोडऩे के अलावा चालकों को राजस्व का अतिरिक्त स्रोत भी प्रदान करेगा।
सवारी ढोने वाली इस वैश्विक कंपनी ने हाल में न्यूयॉर्क के साथ साथ सैन फ्रांसिस्को में टैक्सियों को सूचीबद्घ करने के लिए अपने ऐप पर साइन अप किया जिसका मकसद कभी प्रतिकूल रही चीजों को अपने अनुकूल बनाना है। कंपनी का जापान और दक्षिण कोरिया में इसी तरह का कारोबारी मॉडल है। भारत में भी टैक्सी चालक साझा सवारी की सुविधा उभरने से नाराज चल रहे हैं और कई संघों ने हाल के वर्षों में इनका विरोध करने के लिए हड़ताल की है।
सूत्रों का कहना है कि मुंबई में गतिशील टैक्सी सेवा है जहां पर 5,000 चालकों/मालिकों ने उबर के पास पंजीकरण कराया है लेकिन सेवा का लाभ उठाने वाले सक्रिय लोगों की संख्या करीब 2,000 है। विभिन्न अनुमानों के मुताबिक मुंबई में काली और पीली टैक्सी की संख्या करीब 3,000 है। इस मामले से अवगत लोगों का कहना है कि एक ओर जहां चालकों ने अपने वाहन को टैक्सी सेवा के रूप में चलाना जारी रखा है वहीं वे उबर ऐप से अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं।
हालंकि, उबर के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
विश्लेषकों का कहना है कि कारोबार से उबर को निश्चित तौर पर अपने चालक आधार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
