बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं बाजार विनिमय बोर्ड (सेबी) ऐक्सिस म्युचुअल फंड के दो पूर्व फंड मैनेजरों पर बाजार में प्रतिबंध लगाने के लिए जल्द ही अंतरिम आदेश जारी कर सकता है। इस मामले से अवगत लोगों ने बताया कि उन पर फ्रंट रनिंग ट्रेडिंग का आरोप है।
एक सूत्र ने बताया, ‘बाजार नियामक को प्रथम दृष्टया ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि दोनों फंड मैनेजरों ने बाजार की अखंडता संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि इस मामले में विस्तृत जांच करना अभी बाकी है। बाजार नियामक इस मामले में धारा 11(4) के तहत कार्रवाई कर सकता है ताकि निवेशकों और प्रतिभूति बाजार को आगे किसी नुकसान की आशंका से बचाया जा सके।’
सेबी अपना अंतरिम आदेश विरले ही जारी करता है। बाजार नियामक को जब लगता है कि बाजार की अखंडता की सुरक्षा के लिए तत्काल पहल करना आवश्यक है तभी वह अंतरिम आदेश जारी करता है।
पिछले कुछ सप्ताह के दौरान बाजार नियामक ने कथित फ्रंट रनिंग मामले में सबूत जुटाने के लिए विभिन्न शहरों में व्यापक जांच एवं जब्ती अभियान चलाया है। इसके तहत सेबी ने विभिन्न रिकॉर्ड, दस्तावेज और डिजिटल सबूत जुटाए हैं जिनमें फोन, लैपटॉप एवं हार्ड ड्राइव शामिल हैं। ये समान इस मामले में संदिग्ध 16 कंपनियों से जुटाए गए हैं।
