होल बॉडी डिजिटल टि्वन स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी की निर्माता टि्वन हेल्थ ने सीरीज सी फंडिंग दौर में 14 करोड़ डॉलर (करीब 1,000 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कंपनी ने भारत और अमेरिका में अपनी उपस्थिति के विस्तार पर जोर दिया है। सीरीज सी फंडिंग चरण में सिकोया कैपिटल इंडिया, आइकनआईक्यू ग्रोथ, पर्सेप्टिव एडवायजर्स, कॉर्नर वेंचर्स, एलटीएस इन्वेस्टमेंट्स, हेलेना और सोफिना से निवेश हासिल हुआ है।
टि्वन हेल्थ के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी जहांगीर मोहम्मद ने कहा, ‘हमारी होल बॉडी डिजिटल टि्वन प्रौद्योगिकी आपको स्वास्थ्य में सुधार लाने, मेटाबॉलिज्म के बारे में समझने का मौका प्रदान करती है।’
वर्ष 2018 में स्थापित हुई टि्वन हेल्थ टाइप-2 मधुमेह समेत विभिन्न मेटाबॉलिज्म संबंधित बीमारियों के समाधान के लिए मुख्य तौर पर आईओटी, एआई और एमएल जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। भारत में करीब 7 करोड़ से ज्यादा लोग टाइप-2 मधुमेह से गुजर रहे हैं, जो इस संदर्भ में दुनिया में दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है।