टीवीएस समूह की रियल एस्टेट इकाई टीवीएस एमरल्ड ने बुधवार को कहा कि कंपनी अगले पांच वर्षों में विकास योजना के तहत अपने कुल क्षेत्रफल में लगभग तीन गुना वृद्धि की उम्मीद कर रही है। कंपनी अगली चार तिमाहियों के भीतर चेन्नई और बेंगलूरु में लगभग पांच परियोजनाओं के साथ आने के लिए तैयार है, जिससे कंपनी को लगभग 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता है।
टीवीएस एमरल्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी, श्रीराम अय्यर ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले चार से पांच वर्षों में विकास के तहत मौजूदा 70 लाख वर्ग फुट से 2.5 करोड़ वर्ग फुट तक क्षेत्रपल को बढ़ाना हैं। कंपनी एक ऐसे मॉडल पर विचार कर रही है, जिसमें इसे निर्माण लागत कम लेना होगा।
इसलिए कंपनी ज्यादा से ज्यादा बिक्री की कोशिश कर रही है। कंपनी ने 3 अक्टूबर को अपनी नई परियोजना जार्डिन के माध्यम से बेंगलूरु के बाजार में प्रवेश किया। इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, पहले दिन ही 70 फीसदी स्टॉक की बिक्री हुई, जिसकी कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये थी।
अय्यर ने कहा कि महामारी के दौरान पूरा रियल एस्टेट क्षेत्र प्रभावित होने के बाद कंपनी मांग में सुधार देख रही है। भारत में आवासीय बाजारों पर एनारॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 की दूसरी तिमाही में शीर्ष 7 शहरों में लगभग 84,930 इकाइयां बेची गईं, जिसमें 82,150 नई इकाइयां थीं।
