करीब 8.5 अरब डॉलर के कारोबार वाले टीवीएस समूह की इकाई टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टीवीएस एएसपीएल) ने महिंद्रा फस्र्ट चॉइस सर्विसेज लिमिटेड (एमएफसीएसएल) का अधिग्रहण करेगी। एमएफसीएलएल 19.4 अरब डॉलर के कारोबार वाले महिंद्रा समूह की इकाई है जिसका देश भर में मल्टी ब्रांड कार एवं दोपहिया के लिए सर्विस वर्कशॉप हैं। इस सौदे के तहत केवल सर्विस कारोबार का ही अधिग्रहण किया गया है।
सौदे के तहत महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड टीवीएसएएसपीएल में अल्पांश हिस्सेदारी रखेगी और बदले में एमएफसीएसएल टीवीएस एएसपीएल की सहायक कंपनी बन जाएगी।
एमएफसीएसएल टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपने कारोबार को एकीकृत करेगी। इस सौदे से दोनों कंपनियों को भारत में काफी हद तक असंगठित ऑटोमोबाइल आफ्टरमार्केट सर्विस क्षेत्र में अपनी स्थिति सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी जिससे ग्राहकों, चैनल भागीदारों, कर्मचारियों एवं अन्य हितधारकों को बेहतर मूल्य मिल सकेगा। टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आर दिनेश ने कहा कि भारत में 10 अरब डॉलर का आफ्टरमार्केट क्षेत्र काफी असंगठित है। उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के बदलते परिदृश्य के मद्देनजर इसे प्रासंगिक बनाए रखने और इसके विकास के लिए काफी समर्थन की आवश्यकता है।
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष (मोबिलिटी सर्विसेज सेक्टर) वीएस पार्थसारथि ने कहा, ‘एमएफसीएसएल ने पिछले कई वर्षों के दौरान एक विशाल, भरोसेमंद मल्टीब्रांड कार सर्विस फ्रैंचाइजी एवं वितरण नेटवर्क तैयार किया है। गुणवत्ता और ग्राहकों की संतुष्टि पर हमारे ध्यान केंद्रित करने से ग्राहकों और चैनल साझेदारों के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित होगा।’
टीवीएस एएसएल के प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवास राघवन ने कहा, ‘माईटीवीएस ने विशेष तौर पर दक्षिण भारत मेकं 2,500 से अधिक गैराजों के लिए एक परिवेश और डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है। एमएफसीएसएल के साथ हमें देश भर में डिजिटल विस्तार करने का अवसर मिलेगा। हम अपने नेटवर्क में निवेश और विस्तार जारी रखेंगे। अगले 18 से 24 महीनों के दौरान हमारा नेटवर्क 10,000 गैराजों का होगा।’
