इन्फ्रा डॉट मार्केट (कंस्ट्रक्शन सॉल्युशंस कंपनी) ने आज कहा कि उसने देसी प्राइवेट इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ से आरडीसी कंक्रीट का अधिग्रहण कर लिया है। आरडीसी देश में सबसे बड़ी स्वतंत्र रेडी मिक्स कंक्रीट कंपनी है। ट्रू नॉर्थ के पास इस फर्म की बहुलांश हिस्सेदारी थी, जो उसने साल 2005 में निवेश के जरिए हासिल किया था।
हालांकि न तो इन्फ्रा डॉट मार्केट और न ही ट्रू नॉर्थ ने सौदे की राशि का खुलासा किया। आरडीसी कंक्रीट रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) का विनिर्माण और आपूर्ति करती है। देश भर में उसके 52 प्लांट हैं और वित्त वर्ष 22 में उसका कुल सालाना राजस्व 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है।
आरडीसी कंक्रीट के मौजूदा प्रबंध निदेशक और सीईओ अनिल बनछोर कंपनी के साथ बने रहेंगे। इन्फ्रा डॉट मार्केट के सह-संस्थापक अदित्य शारदा ने कहा, कंपनी के साथ 40 से ज्यादा विनिर्माण इकाइयों का अभी कंक्रीट विनिर्माण के लिए गठजोड़ है। आरडीसी एक दशक से इस श्रेणी में बेहतर अनुभव करा रही है और देश भर में उसके साथ 52 एक्सक्लूसिव विनिर्माण गठजोड़ है। यह इस श्रेणी में अग्रणी स्थिति दर्शाता है। कुल मिलाकर हम भारत में कंक्रीट इंडस्ट्री में सबसे बड़ी संगठित कंपनी हैं। हम आरडीसी में इन्फ्रा डॉट मार्केट फैमिली का स्वागत करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैंं और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में इस श्रेणी को पारिभाषित करने वाली कंपनी बन जाएंगे।
ट्रू नॉर्थ के पार्टनर आशिष भार्गव ने कहा, ट्रू नॉर्थ की खरीदो व बनाओ की रणनीति का सबसे बड़ा उदाहरण आरडीसी है।
आरडीसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनिल बनछोर ने कहा, कई वर्षों में हमने कंक्रीट इंडस्ट्री में कामयाबी के साथ मजबूत ब्रांड बनाया है और ऐसा कारोबार स्थापित किया हो जो काफी वक्त तक चलता रहेगा।
