सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल ने वित्तीय समूह मीरे ऐसेट्स और एचऐंडएम ग्रुप के नेतृत्व और एलबी इन्वेस्टमेंट्स के सह-नेतृत्व में बी शृंखला के वित्त पोषण दौर के तहत 4.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। यह फैशन रिटेल ब्रांड एचऐंडएम, सीओएस, मोंकी आदि की मूल कंपनी एचऐंडएम ग्रुप का भारत में पहला निवेश है। ताजा वित्त पोषण दौर में पिछले निवेशकों के अलावा केटीबी नेटवर्क, सैमसंग वेंचर्स और फोसुन आरजेड कैपिटल ने भी भाग लिया। बी शृंखला का वित्त पोषण दौर पूरा होने के बाद ट्रेल द्वारा अब तक जुटाई गई कुल रकम 6.2 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है। उद्योग के अनुमान के अनुसार, सोशल कॉमर्स का जीएमवी बाजार फिलहाल 1.5 से 2 अरब डॉलर का है और 2030 तक इसे बढ़कर 60 से 70 अरब डॉलर तक पहुंचने के आसार हैं। वैश्विक महामारी के कारण लोग अधिक से अधिक खरीदारी ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में सोशल कॉमर्स की हिस्सेदारी 5 फीसदी होने का अनुमान है। साल 2020 से 2025 के दौरान इसकी वृद्ध दर 65 फीसदी रहने की उम्मीद है। यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर है।
ट्रेल के सीईओ पुल्कित अग्रवाल ने कहा, ‘निवेश एवं भागीदार के रूप में हमसे जुडऩे के
लिए हम मिरे ऐसेट्स, एचऐंडएम ग्रुप और एलबी इन्वेस्टमेंट्स का आभारी हैं। ट्रेल ने भारतीय भाषा मेंलाखों इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को खोजने और लाइफस्टाइल रुझान की खरीदारी करने में समर्थ बनाया है।’
