टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) इस साल सितंबर में अपनी नई स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) फॉरच्यूनर मॉडल को लॉन्च करेगी।
हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। इस एसयूवी में 3 लीटर का आधुनिक कॉमन रेल डीजल इंजन होगा। साथ ही, इसमें फोर व्हील डाइव की भी सुविधा होगा। इस कार के लक्षित ग्राहक शहरों में रहने लक्जरी कारों के शौकिन होंगे।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उप प्रबंध निदेशक (मार्केटिंग) संदीप सिंह ने बताया कि, ‘फॉरच्यूनर का हमारी कारों की रेंज में एक अहम स्थान होगा। हम इस वक्त इसकी लॉन्च को लेकर आखिरी बातों की तैयारियां कर रहे हैं।
साथ ही, इसकी कीमत के बारे में भी फैसले की प्रक्रिया अभी चल रही है। इसके लिए हमें विनिमय दरों को ध्यान में रखना पड़ रहा है। हालांकि, यह मानकर चलिए कि अंदाजन इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास होगी।’
इस कार को अलग-अलग हिस्सों में भारत में लाया जाएगा, जिसे बाद में कंपनी के बेंगलुरु के पास स्थित प्लांट में जोड़ा जाएगा।
