टाटा मोटर्स वाहनों की घरेलू वित्तीय कंपनियों टाटा मोटर्स फाइनैंस और टाटा मोटर्स फाइनैंस सॉल्युशंस (टीएमएफएसएल) के बोर्डों ने प्रतिभूतिकरण के जरिये अपनी 12,000 करोड़ रुपये और करीब 2,500 करोड़ रुपये तक की ऋण परिसंपत्तियां और प्राप्तियां बेचने की योजनाओं को मंजूरी दी है।
इस कदम से दोनों कंपनियों के लिए स्वतंत्र पूंजी होगी और इस राशि का इस्तेमाल पैतृक टाटा मोटर्स की बिक्री को बढ़ावा देने में किया जाएगा। टाटा मोटर्स ने हाल के महीनों में बिक्री में शानदार वृद्घि दर्ज की है। कंपनी ने अकेले फरवरी महीने में 27 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की। ऋण बहीखाते की बिक्री एक या ज्यादा बार में की जाएगी।
बैंकरों का कहना है कि ऋण बुक के लिए मांग मजबूत होगी, क्योंकि पैतृक और संबद्घ ब्रांड नाम के साथ शानदार परिचालन संबंधों दोनों कंपनियों की रेटिंग अच्छी (केयर रेटिंग्स द्वारा डबल ए माइनस) है।
कंपनी बहीखाते की बिक्री के लिए शेयरधारकों की मंजूरी तलाश रही है, क्योंकि कंपनीज ऐक्ट के अनुसार कंपनी सिर्फ कंपनी के सदस्यों की मंजूरी के साथ ही विशेष प्रस्ताव के जरिये कंपनी के किसी उद्यम (यदि इस उम की भागीदारी उसकी नेटवर्थ के 20 प्रतिशत से ज्यादा हो, या उसने पूर्ववर्ती वर्ष में कुल के 20 प्रतिशत का योगदान दिया हो) की बिक्री, लीज का कदम उठा सकती है।
ताजा उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, टाटा मोटर्स फाइनैंस के ऋण और अग्रिम दिसंबर 2021 तक 27,939.85 करोड़ रुपये और टाटा मोटर्स फाइनैंस सॉल्युशन के ऋण एवं अग्रिमों का आंकड़ा पिछले साल सितंबर तक 6,956.70 करोड़ रुपये पर था।
अपने शेयरधारकों को भेजी सूचना में टाटा मोटर्स फाइनैंस ने कहा कि वित्तीय बाजारों में मौजूदा हालात को देखते हुए वह प्रतिभूतिकरण या नकदी प्रवाह के प्रत्यक्ष स्थानांतरण के जरिये कंपनी की ऋण परिसंपत्तियों और प्राप्तियों की बिक्री एवं स्थानांतरण के लिए एक या ज्यादा ट्रांजेक्शन कर सकती है। इसलिए, दोनों कंपनियों ने अपने बहीखाते का कुछ हिस्सा बेचने की योजना को स्वीकृति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई है। दोनों कंपनियों ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) के तौर पर 500-500 रुपये जुटाने के लिए भी शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है।
टीएमएफएल टीएमएफ होल्डिंग्स (टीएमएफएचएल) की बहुलांश स्वामित्व वाली सहायक इकाई है। वर्ष 2015 में, टीएमएफएसएल (टीएमएफएचएल की अन्य सहायक इकाई) ने टाटा मोटर्स के गारंटीड व्यवसाय को खरीदा था और टीएमएफ होल्डिंग्स के वाहन वित्त व्यवसाय का इस्तेमाल स्लंप सेल आधार पर किया था।
टाटा मोटर्स फाइनैंस सॉल्युशंस के गठन का मुख्य लक्ष्य निर्माण-गारंटीड व्यवसाय, पुराने वाहन वित्त व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करना और टीएमएफएल की बैलेंस शीट से संबंधित जोखिम को कम करना था।
