सितंबर 2021 की तिमाही में टाइटन का शुद्घ लाभ 222.11 प्रतिशत बढ़कर 641 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 199 करोड़ रुपये था। अपने उपभोक्ता व्यवसायों में मांग सुधरने से कंपनी को मदद मिली है। कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 77.83 प्रतिशत बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
कंपनी के आभूषण खंड और अन्य व्यवसायों में तेजी से सुधार आया है और वे महामारी से पहले जैसे स्तरों पर लौटने में सफल रहे हैं। तिमाही में कंपनी की कुल आय 7,220 करोड़ रुपये रही, जिसमें 192 करोड़ रुपये की सराफा बिक्री शामिल है।
ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष अबनीश रॉय ने कहा, ‘टाइटन रिटेल क्षेत्र में हमारा पसंदीदा शेयर बना हुआ है। कंपनी को आभूषण खंड में बाजार भागीदारी लगातार बढ़ाने में मदद मिली है और स्टडेड ज्वैलरी सेगमेंट में भी अच्छा सुधार दर्ज किा गया है, हालांकि यह कोविड-पूर्व स्तर से अभी नीचे बना हुआ है, क्योंकि सोने ने बेहतर प्रदर्शन किया है। स्टोर विस्तार की रफ्तार मजबूत बनी रहेगी। कुल मिलाकर एबिटा और मार्जिन हमारे और बाजार अनुमानों से काफी बेहतर रहे हैं।’
वॉच और वियरेबल्स व्यवसाय ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 72 प्रतिशत की वृद्घि के साथ 687 करोड़ रुपये की आय दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 400 करोड़ रुपये था।
