टाटा समूह की कंपनी टाइटन की अगले दो-तीन साल में खाड़ी और उत्तरी अमेरिका के बाजारों में अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क के लगभग 20-30 स्टोर खोलने की योजना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमण ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी इस क्षेत्र में व्यापक रूप से फैले प्रवासियों को लक्षित कर रही है। कंपनी अमेरिका में सितंबर में अपना पहला तनिष्क स्टोर खोलेगी। कंपनी उत्तरी अमेरिकी बाजार और पश्चिमी एशिया क्षेत्र में अधिक स्टोर की योजना में है। वेंकटरमण ने कहा कि घरेलू बाजार के लिए टाइटन आने वाले त्योहारी सीजन को लेकर ‘सकारात्मक’ है। कंपनी को इस वर्ष 15 से 20 प्रतिशत की एकीकृत बिक्री वृद्धि की उम्मीद है।
वेंकटरमण ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अब हर कोई जीवन को लेकर अधिक आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि अगर हम पिछले दो वर्षों के आंकड़ों को देखें तो महामारी के दौरान पैसा खर्च नहीं करने के कारण भारतीय परिवारों ने काफी बचत की है। उन्होंने कहा कि इस समय लोगों के पास नकदी है और त्योहारी सीजन उन्हें खर्च करने के अवसर देगा। विदेशी विस्तार के बारे में पूछे जाने पर वेंकटरमण ने कहा कि टाइटन ने पहले ही दुबई जैसे खाड़ी क्षेत्र में कुछ स्टोर खोल दिए हैं और वह अबू धाबी में एक स्टोर स्थापित कर रही है।
संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन वर्षों में खाड़ी क्षेत्रों और उत्तरी अमेरिका में हमारे 20 से 30 स्टोर होंगे।