रिलायंस कैपिटल अपने कारोबार को बढ़ाने जा रही है। इसके साथ ही वह बीमा के कारोबार में भी भारी निवेश करने की योजना तैयार कर चुकी है।
कंपनी की योजना एक अलग हाउसिंग फाइनैंस कंपनी और एक गैर-बैंकिंग फाइनैंस कंपनी बनाने की है। कंपनी के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शेयरधारकों की बैठक में कहा कि रिलायंस कैपिटल ने इस सिलसिले में जरूरत आवेदन नियामक संस्थाओं को भेज दिए हैं और वे नियामक संस्थाओं की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।
अंबानी ने कहा कि अगले तीन से पांच साल के दौरान कंपनी अपने बीमा कारोबार में अच्छा खासा इजाफा करने की योजना बना रही है। इसके लिए वह इस दौरान 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। रिलायंस कैपिटल का तीन से पांच साल में कुल निवेश 4,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों की संख्या तिगुनी बढ़ाकर करीब एक लाख की जाएगी जो फिलहाल 30,000 है। अगले तीन से पांच साल में कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर पांच करोड़ होने की उम्मीद है।