मंदी के इस दौर में जहां दुनियाभर की कंपनियां छंटनी की तलवार लिए घूम रही हैं, वहीं भारत का दूरसंचार उद्योग लोगों को रोजगार देने की योजना बना रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अगले 12 महीनों के अंदर टेलीकॉम ऑपरेटर्स करीब 16,000 लोगों को रोजगार मुहैया कराने की जुगत में लगे हैं। दरअसल, देश में दूरसंचार उद्योग तेजी से विकास कर रहा है और हर महीने मोबाइल ग्राहकों की संख्या में खासा इजाफा भी हो रहा है।
जानकारों का कहना है कि रोजगार की संख्या 50,000 तक भी पहुंच सकती है, क्योंकि दूरसंचार से जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी लोगों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में मोबाइल हैंडसेट निर्माण क्षेत्र, रिटेल स्टोर, कॉल सेंटर, उपकरण निर्माण कंपनियां आदि शामिल हैं।
कंपनियों को उम्मीद है कि अगले 12 महीनों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 12 करोड़ का इजाफा होगा, जबकि 2012 तक ग्राहकों की संख्या 75 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। वर्तमान में उपभोक्ताओं की संख्या करीब 30 करोड़ है।
स्वान टेलीकॉम, श्याम-सिस्तेमा, यूनिटेक-नोरटेल और डाटाकॉम, जिन्हें हाल ही में यूएएसएल लाइसेंस मिला है, ये भी अगले 12 महीनों में परिचालन शुरू करने वाली हैं। इन कंपनियों की ओर काफी संख्या में लोगों की भर्ती की जानी है। रिलायंस और टाटा भी अगले साल जीएसएम सेवा उपलब्ध कराने की योजना बना रही हैं।
16,000 – नौकरियां देगा टेलीकॉम क्षेत्र
अगले 12 महीनों में नई भर्तियां
कंपनी संख्या
श्याम-सिस्तेमा 3000-5000
यूनिटेक-टेलीनोर 2000
रिलायंस कम्यु. 1500-2000
वोडाफो-एस्सार 1000
टाटा टेलि. 1500-2000
हुआवेई 1000
एयरसेल 1000