Apple के मोस्ट अवेटेड आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो (iPhone 14, iPhone 14 Pro) जल्द ही लॉन्च होने वाला है। एप्पल का लॉन्चिंग इवेंट ‘Far Out’ 7 सितंबर को आयोजित होना है।
इस इवेंट के दौरान आईफोन 14 सीरीज समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज़ के फोन में Apple Cupertino-based कुछ वाइल्डकार्ड फीचर्स लाने की तैयारी कर रही है।
जानिए iPhone 14 में आने वाले नए फीचर्स के बारे में:
सैटेलाइट कनेक्टिविटी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के iPhone 14 सीरीज़ में कुछ wildcard features आ सकते है। एप्पल के आने वाले आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी (satellite connectivity) फीचर के आने की संभावना है। इस फीचर्स का इस्तेमाल आपातकालीन स्थितियों में किया जा सकेगा और अगर यूज़र्स किसी मुसीबत में है या फिर नेटवर्क नहीं रहता है तो उन्हें SOS टेक्स्ट मैसेज भेजने की भी अनुमति मिलेगी।
बता दें ऐसी चर्चा थी कि इस सैलेटाइल कनेक्टिविटी फीचर को पहले आईफोन 13 में ही लॉन्च किया जाना था।
मोबाइल कनेक्टिविटी होगी बढ़िया
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूज़र्स को दूर-दराज के इलाके में भी अच्छी मोबाइल कनेक्टिविटी मिलेगी, ताकि मुसीबत के समय यूज़र मैसेज या कॉल कर पाएं।ऐसी खबर है कि आइफोन आने वाली सीरीज़ में यूज़र्स सेलुलर नेटवर्क के बिना भी इमरजेंसी मैसेज भेज पाएंगे। इस नए फीचर के लिए टेक कंपनी ग्लोबलस्टार के साथ पार्टनरशिप कर सकती है।
एप्पल का ‘Far Out’ इवेंट
आपको बता दें कि Apple का स्पेशल ‘Far Out’ इवेंट 7 सितंबर को होने वाला है। इसे कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में iPhone 14 Series, Watch Series 8, नए आईपैड टैबलेट और बहुत से प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है।