मंदी और ऊंची ब्याज दरों की वजह से कारों की मांग में भले ही गिरावट का रुख देखा जा रहा हो, लेकिन लग्जरी कार निर्माताओं को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है।
तभी तो जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी डैमलर अपने लग्जरी ब्रांड मर्सिडीज के 6 नए एएमजी मॉडलों को इस माह के अंत तक भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है।
मर्सिडीज के इस नए मॉडल्स की कीमत 1.25 से 3 करोड़ रुपये के बीच रखी जाएगी। खास बात यह कि इस नए मॉडलों को खरीदार अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार डिजाइन करा सकता है और इसके लिए जर्मनी में कंपनी सीधे ऑर्डर लेगी।
ऑर्डर देने के 2 से 3 महीने में कार की डिलिवरी कर दी जाएगी। कंपनी ने कार फाइनेंस के लिए आईसीआईसीआई बैंक से समझौता किया है। उल्लेखनीय है कि आईसीआईसीआई बैंक मर्सिडीज के अन्य मॉडलों के लिए पहले से ही ऋण मुहैया कराता आ रहा है।
मर्सिडीज के एएमजी ब्रांड के तहत देशभर में 20 मॉडल उपलब्ध हैं, जिनमें सेडान, वैगन्स, एसयूवी, रोडस्टार आदि शामिल हैं। डैमलर कंपनी के बैनर तले मर्सिडीज के भारत में 9 मॉडलों की बिक्री की जा रही है। हालांकि कंपनी के एक नए मॉडल महंगी कारों की श्रेणी में होंगे।
खास बात यह कि भारतीय बाजार में छोटे और मध्यम आकार के कारों की बिक्री में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन लग्जरी कारों की मांग में कोई कमी नहीं आई है। 25 लाख से 1 करोड़ और उससे अधिक कीमत वाली कारों की मांग अब भी है।
मर्सिडीज नहीं मंद
नवंबर के अंत तक लॉन्च होंगे मर्सिडीज के 6 नए मॉडल
कारों की कीमत 1.25 से 3 करोड़ रुपये के बीच होगी
आईसीआईसीआई बैंक देगा इनके लिए ऋण