टाटा समूह की अंग ब्रिटेन की प्रमुख इस्पात कंपनी कोरस वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण अपने वितरण कारोबार में 400 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
मंदी के कारण इस्पात की मांग में भारी गिरावट दर्ज हुई है। ब्रिटेन और आयरलैंड में कोरस ने 36 जगहों पर करीब 2, 400 कर्मचारियों को नियुक्त कर रखा है।
जेएसडब्ल्यू स्टील उत्पादन घटाएगी: एक अन्य भारतीय इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील भी बाजार की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पादन में 20 फीसदी की कटौती करेगी।
डीबीएस करेगी छंटनी, मुनाफा घटा: परिसंपत्ति के लिहाज से दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बैंक सिंगापुर के डीबीएस समूह ने कहा कि वह वैश्विक ऋण संकट के मद्देनजर लागत कम करने के लिए 900 कर्मचारियों की छंटनी करेगा। कंपनी के तीसरी तिमाही के मुनाफे में 38 फीसदी की गिरावट है।
मैटल भी करेगी 1000 की छुट्टी: आर्थिक मंदी के मद्देनजर बार्बी, अमेरिकन गर्ल और फिशर प्राइस जैसे विश्वप्रसिध्द खिलौने बनाने वाली कंपनी मैटल इंक ने कहा है कि वह दुनियाभर में 1,000 नौकरियों में कटौती करेगी।
जापान एयरलाइंस का मुनाफा 47 फीसदी गिरा: एशिया की सबसे बड़ी विमानन कंपनी जापान एयरलाइन्स को ईंधन की ऊंची लागत और मुश्किल आर्थिक माहौल के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान मुनाफे में 47 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। कंपनी ने हजारों नौकरियों में कटौती की है और गैर मुनाफे वाले वायुमार्गों पर परिचालन बंद कर दिया है।
सिंगापुर एयरलाइंस का मुनाफा 36 फीसदी घटा: सिंगापुर एयरलाइंस का मुनाफा जुलाई-सितंबर की तिमाही में 36 फीसदी घट गया।
लेनोवो का मुनाफा 78 फीसदी गिरा: प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रमुख लेनोवो समूह का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 78 फीसदी घटकर 2.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया। कंप्यूटर की मांग में आई गिरावट का असर उसके शुध्द मुनाफे पर भी देखने को मिला है।
7000 को बाहर निकालेगी अमेरिकन एक्सप्रेस : अमेरिका की प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जो इसके कुल वैश्विक कर्मचारी संख्या का लगभग दस प्रतिशत है।
पूरी दुनिया की कंपनियों में लगी छंटनी की होड़
ज्यादातर के मुनाफे में आई गिरावट
भारत समेत कई देशों की कंपनियों ने शुरू की लागत कम करने की कवायद
कमोबेश सभी क्षेत्रों पर पड़ रहा मंदी का असर