लंबे समय से आई फोन का इंतजार कर रहे लोगों को एपल के इस आईफोन के लिए काफी मोटी रकम चुकानी होगी।
एंट्री लेवल के 8 जीबी की मेमोरी वाले आई फोन की कीमत है 31,000 रुपये जबकि 16 जीबी की मेमोरी वाले फोन की कीमत है 36,000 रुपये। इस महीने की 22 तारीख को वोडाफोन और एयरटेल दोनों ही आई फोन लॉन्च करने वाली हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार कंपनियां अगले 12 महीनों में कम से कम 1 लाख आई फोन तो बेच ही लेंगी। दोनों ने जुलाई में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू की थी और लगभग 10,000 फोन की बुकिंग हो चुकी है।
अमेरिका में ऑपरेटरों के सब्सिडी देने के कारण इनकी कीमत वहां 199 डॉलर यानी मात्र 8,358 रुपये है। इसके अतिरिक्त 99 डॉलर (4,158 रुपये)दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी को सालाना अनुबंध के लिए देने होते हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए वहां दूरसंचार कंपनियां सब्सिडी देती हैं लेकिन भारत में कोई भी दूरसंचार कंपनी ऐसा नहीं करेगी।