एलन मस्क के हाथ अब ट्विटर की बागडोर है, लेकिन इस बदलाव का भारत की सोशल मीडिया के लिए बनाई गई नीतियों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, भारत ट्विटर से अब भी पुरानी स्थानीय नीतियों के पालन करने की उम्मीद रखता है।
बता दें कि जुलाई में भारतीय अदालत ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर एक कंटेट को हटाने का आदेश दिया था, ट्विटर ने कोर्ट के उस आदेश को पलटने की गुहार लगाई थी।
पिछले दो सालों में, भारतीय अधिकारियों ने ट्विटर को निर्देश दिए हैं कि साइट अपने प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्र सिख राज्य के समर्थन करने वाले अकाउंट्स, किसानों के विरोध के बारे में गलत सूचना फैलाने वाले पोस्ट, और COVID-19 को लेकर सरकार की आलोचना करने वाले ट्वीट पर कार्रवाई करे।
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "हर किसी के लिए हमारेनियम और कानून समान हैं, भले ही प्लेटफॉर्म का मालिक कोई भी हो। इसलिए, भारतीय कानूनों और नियमों के अनुपालन की उम्मीद बनी हुई है।"
वहीं बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत जैसे व्यक्तियों के ट्विटर अकाउंट बैन करने के सवाल पर चंद्रशेखर ने सीधी जवाब नहीं दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि भारत के नए संशोधित आईटी नियम महीनों के परामर्श के बाद शुक्रवार या शनिवार को जारी किए जाएंगे।
बता दें कि अपमानजनक व्यवहार और नियमों का उल्लंघन करने के लिए पिछले साल ट्विटर ने कंगना का अकाउंट बैन कर दिया था।