सत्यम के सीईओ पद के लिए जब ए. एस. मूर्ति के नाम की घोषणा हुई, तो इसकी मिश्रित प्रतिक्रिया आई।
कुछ विशेषज्ञों ने इसे कंपनी के हित में बताया, लेकिन कुछ ने कहा है कि सरकार ने कंपनी को बेचने से पहले का अंतरिम इंतजाम किया है। बिजनेस स्टैंडर्ड को ई-मेल इंटरव्यू में मूर्ति ने इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। प्रस्तुत है, प्रमुख अंश-
सत्यम फर्जीवाड़े की घटना सामने आने से कुछ दिन पहले हीं अपना शेयर बेच दिया था। इसके बारे में आप क्या कहेंगे?
हां, मैंने अपना घर बनाने के लिए इन शेयरों को बेचा था। घर का काम अब पूरा होने वाला है। इन शेयरों को सत्यम की आंतरिक कारोबार निर्देश के मुताबिक ही बेचा गया। नए सीईओ का पद संभालने से पहले नए बोर्ड ने मुझसे इस बेचे गए शेयरों के बारे में भी पूछा था।
आपने कहा था कि कंपनी संक्षिप्त और प्रायोगिक योजना बनाएगी?
हमलोग अगले 30 दिनों, 60 दिनों और 90 दिनों की योजना बनाने में लगे हुए हैं। जैसे ही कंपनी के लिए फंड की व्यवस्था हो जाती है, हम कर्मचारियों और ग्राहकों को विश्वास में लेंगे और फिर सत्यम के रणनीतिक विकल्प और कंपनी को स्थायित्व और नेतृत्व देने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।
आपके और कंपनी के नवनियुक्त परामर्शदाताओं होमी खुसरोखान और पार्थो एस. दत्ता के बीच सामंजस्य की क्या प्रकृति रहेगी?
मैं खुसरोखान और दत्ता के साथ विभिन्न रणनीतिक मसलों, जिसमें काम से जुड़े छोटी और मध्यम अवधि की योजनाएं भी शामिल है, पर मिलकर काम कर रहे हैं। इस तरह की नियुक्ति से सत्यम को विश्वस्तरीय प्रतिभा मिली है, जो किसी दूसरी भारतीय आईटी कंपनी के पास नहीं हो सकती है।
निवेशक कब तीसरी तिमाही के नतीजे की उम्मीद कर सकते हैं?
इस बात को ध्यान में रखना होगा कि पिछले कुछ वर्षों के खाते को फिर से ठीक करना होगा। हम अनुमान लगाते हैं कि इसमें कुछ वक्त लगेगा। इस बाबत जल्द से जल्द काम को संभव बनाने की कोशिश की जा रही है।
आप कंपनी में वैश्विक आपूर्ति हेड की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। मार्च अंत तक आप सत्यम की बिजनेस गतिविधि को कहां तक देखते हैं?
हम इस बात का अनुमान तो नहीं लगा सकते हैं कि अभी से मार्च अंत तक कं पनी को कितनी बिानेस इंटेलीजेंस (बीआई) परियोजनाएं मिलेगी। लेकिन मैं इतना तो भरोसे के साथ कह सकता हूं कि हमलोग इस प्रतिकूल परिस्थिति में भी बेहतर करेंगे।
हम इस बात को भी महसूस करते हैं कि हमारी सफलता में कर्मचारियों का योगदान काफी अधिक है। हमारी टीम पूरे प्रोफेशनल तरीके से काम करेगी।
