टेगा इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुआ। यह शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 67.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 760 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। शेयर ने कुछ बढ़त हालांकि गंवा दी और अंत में इश्यू प्राइस के मुकाबले 58 फीसदी की बढ़त के साथ 718 रुपये पर बंद हुआ। सूचीबद्धता के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4,759 करोड़ रुपये रहा। टेगा का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 1 दिसंबर को खुलकर 3 दिसंबर को बंद हुआ था। इसका कीमत दायरा 443 से 453 रुपये प्रति शेयर था। 619 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस था। इसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और कुल 219 गुना बोली मिली थी। क्यूआईबी श्रेणी में 215 गुना, धनाढ्य निवेशकों की श्रेणी में 666 गुना और खुदरा निवेशक की श्रेणी में 29 गुना आवेदन मिले थे। ऐक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनैंशियल इस पेशकश के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे। आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 186 करोड़ रुपये जुटाए थे।
मैपमाईइंडिया को मिली 154 गुना बोली
डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया की मूल फर्म सीई इन्फो सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। सोमवार को निर्गम के अंतिम दिन कंपनी के आईपीओ 154.71 गुना बोली मिली। अपने ब्रांड मैपमाईइंडिया की वजह से लोकप्रिय कंपनी को वैश्विक वायरलेस प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालकॉम और जापान की डिजिटल मैपिंग फर्म जेनरिन का समर्थन हासिल है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की तरफ से की गई 70.44 लाख से अधिक शेयरों की पेशकश पर 108.98 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी को 424.69 गुना बोली मिली जबकि पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड को 196.36 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 15.20 गुना आवेदन मिले।
मेडप्लस को पहले दिन 70 फीसदी बोली
फार्मेसी खुदरा शृंखला मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के पहले दिन 70 फीसदी आवेदन मिले। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,398.3 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,25,75,154 शेयरों की पेशकश पर 87,62,598 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
सुप्रिया लाइफसाइंसेज आईपीओ का कीमत दायरा 265-274 रु.
सुप्रिया लाइफसाइंसेज ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का कीमत दायरा 265 से 274 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 16 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके लिए न्यूनतम 54 शेयर या इसके गुणक में बोली लगाई जा सकेगी। 700 करोड़ रुपये के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि 500 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा। कंपनी के प्रवर्तक सतीश वमन बाघ इस आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और ऐक्सिस कैपिटल इसके बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी की योजना आईपीओ में नए शेयर के जरिए मिलने वाली रकम का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च व उधारी के भुगतान में करने की है। सुप्रिया लाइफसाइंसेज ऐक्टिव फार्मास्युटिक इनग्रेडिएंट की विनिर्माता है। कंपनी 38 एपीआई की पेशकश करती है। वित्त वर्ष 21 में कंपनी का कर पश्चात लाभ 123.8 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल 2021 से सितंबर 2021 के बीच कंपनी ने 66 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ दर्ज किया। बीएस
नंदन टेरी लाएगी आईपीओ
चिरिपाल समूह की कंपनी नंदन टेरी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 255 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल जमा कराया हैं। कंपनी आईपीओ से प्राप्त आय का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी के वित्तपोषण तथा अन्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। वर्ष 2015 में गठित नंदन टेरी मुख्य रूप से टेरी टॉवल्स और टॉवलिंग उत्पादों का विनिर्माण करती है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की परिचालन आय 538.52 करोड़ रुपये रही थी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 429.39 करोड़ रुपये से 25.42 फीसदी अधिक है। भाषा