टेगा इंडस्ट्रीज के आईपीओ को कुल मिलाकर 219 गुना आवेदन मिले हैं। कंपनी ने 96 लाख शेयरों की पेशकश की थी, जिसके लिए करीब 95,000 करोड़ रुपये की बोली मिली है। इस आईपीओ की खुदरा श्रेणी में 29 गुना आवेदन मिले हैं जबकि धनाढ्य निवेशकों की श्रेणी में 666 गुना व संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 216 गुना आवेदन हासिल हुए हैं।
टेगा इंडस्ट्रीज खनन उद्योग के लिए सामान बनाती है। उसका आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस था। इसका कीमत दायरा 443 से 453 रुपये प्रति शेयर था। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन वित्त वर्ष 21 की आय का करीब 22 गुना बैठता है और उसका बाजार पूंजीकरण 3,000 करोड़ रुपये का होगा।
मारवाड़ी शेयर्स ऐंड फाइनैंस ने आईपीओ नोट मेंं कहा था, इश्यू के बाद के आधार पर वित्त वर्ष 21 के समायोजित ईपीएस 20.6 रुपये पर कंपनी 22.02 पीई पर सूचीबद्ध होने जा रही है। इसकी समकक्ष कंपनी एआईए इंजीनियरिंग 30.4 पीई पर ट्रेड कर रही है। हम इस आईपीओ में आवेदन की सलाह देते हैं क्योंंकि कंपनी विशेषीकृत सामान की अग्रणी उत्पादक है। साथ ही यह समकक्ष कंपनियों के मुकाबले उचित मूल्यांकन पर मिल रहा है।
टेगा इंडस्ट्रीज पॉलिमर आधारित मिल लाइनर्स की देश की अग्रणी उत्पादक है। कंपनी की तरफ से उत्पादित अन्य सामान में कन्वेयर बेल्ट, पंप पाट्र्स आदि शामिल हैं, जिसका इस्तेमाल अयस्क के प्रसंस्करण में होता है। कंपनी का ज्यादातर राजस्व तांबा व सोने के अयस्क के प्रसंस्करण वाली साइट से आता है।
वित्त वर्ष 21 में कंपनी का शुद्ध लाभ 136 करोड़ रुपये रहा था जबकि राजस्व 806 करोड़ रुपये।
आनंद राठी वेल्थ के आईपीओ को तीन गुना आवेदन
आनंद राठी वेल्थ के आईपीओ को शुक्रवार को करीब तीन गुना आवेदन हासिल हुए। 660 करोड़ रुपये का आईपीओ सोमवार को बंद होगा। परिसंपत्त्ति प्रबंधक एंकर निवेशकों को 194 करोड़ रुपये का शेयर पहले ही आवंटित कर चुका है। इस आईपीओ की खुदरा श्रेणी में करीब 5 गुना आवेदन मिले हैं। आनंद राठी निजी परिसंपत्ति का समाधान मुहैया कराती है और वह म्युचुअल फंड वितरक भी है। उसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 31 अगस्त, 2021 को 29,470 करोड़ रुपये की थी। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 2,290 करोड़ रुपये बैठता है। बीएस
