पांच अग्रणी आईटी सेवा प्रदाताओं में शामिल टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में मजबूत आंकड़े दर्ज किए हैं और यह बढ़त 5जी, क्लाउड अपनाने और डिजिटल कायापलट के कारण दर्ज हुई है। कंपनी का शुद्ध लाभ 1,339 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 25.8 फीसदी ज्यादा है लेकिन क्रमिक आधार पर लाभ में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। अन्य इलाकों में ज्यादा कर के कारण लाभ पर असर पड़ा। तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 16.1 फीसदी बढ़कर 10,881 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। क्रमिक आधार पर राजस्व में 6.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
डॉलर के लिहाज से कंपनी ने राजस्व में तिमाही दर तिमाही 6.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 1.47 अरब डॉलर रहा, जो स्थायी मुद्रा के लिहाज से 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। तिमाही में कुल अनुबंध 75 करोड़ डॉलर का रहा, इसमे से 45.5 करोड़ डॉलर के सौदे कम्युनिकेशंस, मीडिया और एंटरटेनमेंट (सीएमई) क्षेत्र से और 49.5 करोड़ डॉलर के सौदे एंटरप्राइज से हासिल हुए। तिमाही में कंपनी का परिचालन मार्जिन 15.2 फीसदी रहा।
टेक महिंद्रा के एमडी व सीईओ सी पी गुरनानी ने कहा, कंपनी के लिए यह तिमाही सबसे अच्छी तिमाहियों में से एक रही है। हम कंपनी के लिए लंबी अवधि में टिकाऊ व लाभकारी बढ़त दर्ज करने को प्रतिबद्ध हैं। हम 5जी की अगुआई में काफी बढ़त देख रहे हैं जबकि हमारा एंटरप्राइज क्षेत्र लगातार अच्छी रफ्तार दर्ज कर रहा है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने एक नोट में कहा, कंपनी ने समकक्ष लार्जकैप के मुताबिक राजस्व में खासी बढ़ोतरी दर्ज की। साथ ही कंपनी ने ऑर्डर बुक में भी बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी का मार्जिन सुदृढ़ है और यह कमोबेश समकक्ष कंपनियों के मुताबिक है। हम जल्द ही कंपनी के शेयर को लेकर अनुमानित कीमत सामने रखेंगे।
इसके अलावा कंपनी ने दो अधिग्रहण का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कैलिफॉर्निया मुख्यालय वाली लोडस्टोन (डिजिटल इंजीनियरिंग क्वॉलिटी एश्योरेंस प्रदाता) का अधिग्रहण 10.5 करोड़ डॉलर में किया, जिसमें 6.2 करोड़ डॉलर अग्रिम भुगतान होगा जबकि बाकी प्रदर्शन आधारित भुगतान होगा। इसके साथ ही टेक महिंद्रा ने लंदन की डब्ल्यूएमडब्ल्यू का अधिग्रहण 94 लाख जीबीपी में किया।
