प्रमुख आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को जर्मनी के एक प्रमुख वाणिज्यिक बैंक नॉर्ड/एलबी ने अपने आईटी बदलाव के लिए रणनीतिक साझेदार के तौर पर चुना है। इस सौदे के संबंध में वित्तीय खुलासा नहीं किया गया है। नॉर्ड/एलबी आईटी बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है और उसने 2024 तक एक नए कारोबारी मॉडल को अपनाने और परिचालन मॉडल को कहीं अधिक हल्का एवं चुस्त करने का लक्ष्य रखा है। उसने अपने इस सफर में टीसीएस के साथ साझेदारी की है।
पांच साल के लिए की गई इस साझेदारी के तहत टीसीएस बैंक के विभिन्न कारोबार में उसके ऐप्लिकेशन को सरल बनाने और उसमें बदलाव करने के लिए मिलकर काम करेगी। इन कारोबारी श्रेणियों में वित्तीय बाजार से लेकर थोक एवं खुदरा बैंकिंग तक शामिल हैं। इसके परिचालन को ऐप्लिकेशन सुदृढीकरण एवं स्वचालन के जरिये चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा।
नार्ड/एलबी के सीआईओ टोबियस मीलर ने कहा, ‘नॉर्ड/एलबी नवीनतम रुझानों के लिहाज से अपने कारोबार में बदलाव कर रहा है और हमने निर्णय लिया है कि यह हमारे लिए प्रौद्योगिकी में अगले चरण का बदलाव करने का समय है।’
टीसीएस के कारोबार इकाई प्रमुख (वित्तीय सेवा- मध्य यूरोप) उमा रिजवानी ने कहा, ‘टीसीएस पूरे क्षेत्र में कई प्रमुख वित्तीय संस्थानों के लिए रणनीतिक साझेदार है और उनके आईटी बदलाव, कारोबारी नवाचार एवं वृद्धि को संचालित कर रही है। टीसीएस जर्मनी के एक सबसे बड़े बैंक नॉर्ड/एलबी के साथ साझेदारी करते हुए प्रसन्न है।’
