अमेरिकी सरकार ऑटो उद्योग को राहत पैकेज के लिए मंजूरी देपाने में नकामयाब रही है, लेकिन इसके चलते देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को खास चिंता नहीं है।
बावजूद इसके कि डेट्रॉयट की तीन बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक क्रिसलर टीसीएस की ग्राहक है।टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी एस रामादुरई का कहना है, ‘कंपनी के राजस्व में एक अहम हिस्सा उद्योग विनिर्माण से मिलता है। हालांकि इसे लेकर हम अभी गहरी चिंता में नहीं हैं। इस समय कोई कुछ नहीं बोल रहा और जो आप सुन रहे हैं, वह सिर्फ अटकलें हैं।’
सीआईआई के मानव संसाधन सम्मेलन के दौरान एस रामादुरई ने कहा कि आईटी उद्योग का विकास पिछले साल जैसा नहीं है, लेकिन हम लगातार विकास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा खर्च कम करने के लिए हो सकता है कि कंपनी अपना कुछ पूंजीगत व्यय टाल दे।
इस साल जुलाई में हुई वार्षिक आम बैठक के दौरान कंपनी ने इस साल के लिए 4,500 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय की घोषणा की थी। टीसीएस का इरादा इसमें से 1,467 करोड़ रुपये उपकरणों पर और 3,000 करोड़ रुपये जमीन पर निवेश करने का था।
मौजूदा वैश्विक मंदी क्या अब तक की सबसे बुरी मंदी है, इस पर रामादुरई का कहना है, ‘हम ऐसा ही कुछ पहले भी देख चुके हैं। 80 के दशक में मंदी और इंटरनेट कंपनियों का भट्ठा बैठना, लेकिन इससे पहले कभी एक के बाद एक उद्योग पर असर होता नहीं देखा था।
जहां दुनियाभर में संबंधित सरकार इस मामले में सामने आ रही है और वित्तीय सहायता पैकेजों की घोषणा कर रही है, मुझे लगता है कि यह सिर्फ पैसे की बात नहीं है, बल्कि खरीदारी के लिए रवैया भी है।’