टाटा कंसल्टेंंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर सोमवार को बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 4,043 रुपये को छू गया, हालांकि अंत मेंं यह 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 4,019 रुपये पर बंद हुआ पर यह भी रिकॉर्ड ऊंचाई ही है।
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी चढ़ा है जब टीसीएस ने तीसरी तिमाही में बाजार के बढ़त के अनुमान को मात दे दी थी। इसके अलावा कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद 4,500 रुपये प्रति शेयर पर करने की घोषणा भी की है, जो ऐतिहासिक पुनर्खरीद से 12.5 फीसदी ज्यादा है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का भी ऐलान किया है, जिसका भुगतान 7 फरवरी को होगा और इसके लिए रिकॉर्ड तारीख 20 जनवरी तय हुई है।
कंपनी के शेयर की कीमत 8 अक्टूबर, 2021 के पिछले सर्वोच्च स्तर 3,990 रुपये के पार निकल गई है। इस शेयर मेंं काफी ट्रेडिंग वॉल्यूम रहा और एनएसई व बीएसई पर करीब 19 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
सोमवार की बढ़त के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14.86 लाख करोड़ रुपये को छू गया है। अगर यह शेयर कीमत में बढ़त बनाए रखती है तो टीसीएस 15 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण वाले क्लब में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरी सूचीबद्ध कंपनी हो जाएगी। रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 17.26 लाख करोड़ रुपये है। मौजूदा बढ़त में विभिन्न ब्रोकरेज हाउस की भूमिका भी है जिन्होंने तीसरी तिमाही के नतीजे और पुनर्खरीद की घोषणा के बाद शेयर का लक्षित भाव बढ़ा दिया है।
तीसरी तिमाही के नतीजे के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक ने कहा, डिजिटल टेक्नोलॉजिज में कई साल की बढ़त (15-20 फीसदी) में टीसीएस अहम लाभार्थी है। यूरोप में आउटसोर्सिंग में इजाफा, वेंडरोंं का एकीकरण और सौदे से वित्त वर्ष 21-24 ई के दौरान राजस्व में सालाना 13 फीसदी चक्रवृद्धि की रफ्तार से इजाफा होगा। हमारा अनुमान है कि मार्जिन पर दबाव रहेगा, कम से कम वित्त वर्ष 23 में, जिसके बाद यह वित्त वर्ष 24 में 25.8 फीसदी पर स्थिर होगा। ऐसे में वित्त वर्ष 21-24 के दौरान मार्जिन में महज 50 आधार अंकों का सुधार होगा। ब्रोकरेज फर्म ने हालांकि खरीद की रेटिंग बनाए रखी है और लक्षित कीमत 4,600 रुपये प्रति शेयर है।
क्लाउड मॉडर्नाइजेशन, कनेक्टेड एंटरप्राइज ऐंड प्रॉडक्ट इनोवेशन, ग्राहक अनुभव और डिजिटल वकप्लेस ट्रांसफॉर्मेशन जैसी थीम में तेजी के साथ टीसीएस लगातार मजबूत मांग देख रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने 7.6 अरब डॉलर के सौदोंं पर हस्ताक्षर किए और बुक टु बिल रेश्यो 1.2 गुना रहा। प्रबंधन ने संकेत दिया कि हर आकार के सौदों में यह अच्छी तरह से संतुलित बना हुआ है।एमके ग्लोबल फाइनैंंशियल सर्विसेज के विश्लेषक ने कहा, टीसीएस प्रबंधन को वित्त वर्ष 22 में दो अंकोंं में डिजिटल राजस्व में बढ़त का भरोसा है क्योंंकि काफी सौदे हाथ में हैं। ब्रोकरेज ने टीसीएस की खरीद की रेटिंग बरकार रखी है और लक्षित कीमत 4,150 रुपये प्रति शेयर है।
