भारत की छठी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज और जापान की प्रमुख दूरसंचार कंपनी एनटीटी डोकोमो ने रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।
इसके तहत टाटा टेलीसर्विसेज अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी एनटीटी डोकोमो को बेचेगी। टाटा टेलीसर्विसेज में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए डोकोमो करीब 260 अरब येन (करीब 13,070 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी। डोकोमो टाटा टेलीसर्विसेज के 20 फीसदी नए शेयर लेगी, जबकि 6 फीसदी शेयर की खरीद प्रवर्तकों से करेगी।
डोकोमो के लिए यह विश्व के दूसरे सबसे बड़े वायरलेस बाजार में प्रवेश करने का मौका होगा, जो लंबे समय से इसमें प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जापानी कंपनी 3जी नीलामी में हिस्सा लेने के लिए भारत में प्रवेश कर रही है या फिर वह सिर्फ टाटा कंपनी की विशिष्ट हिस्सेदार भर होगी।
उल्लेखनीय है कि मोबाइल दूरसंचार सेवा प्रदाता टाटा टेलीसर्विसेज असूचीबध्द इकाई है, जबकि इसकी महाराष्ट्र इकाई घरेलू बाजार में सूचीबध्द है। जानकारों का कहना है कि डोकोमो एशियाई बाजार में अपनी पैठ बनाने में जुटी है और हाल ही में उसने बांग्लादेश की एक कंपनी में हिस्सेदारी ली है, वहीं वित्तीय संकट को देखते हुए टाटा ने फिलहाल अपनी विस्तार योजनाओं को टालने का मन बनाया है।
दूरसंचार विश्लेषकों का मानना है कि डोकोमो की ओर से भारत समेत एशिया के अन्य देशों में किए गए अधिग्रहण से कंपनी को तीसरी पीढ़ी के नेटवर्क सर्विस का लाभ मिलेगा, जो कंपनी के हित में है।
विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी की ओर से वर्ष 2000 में किए गए एशियाई निवेश उतने सफल नहीं हुए थे और कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। जानकारों के मुताबिक, बाजार में आई गिरावट की वजह से इस बार निवेश मूल्य अधिक नहीं है। वहीं इस निवेश से टाटा टेलीसर्विसेज और डोकोमो, दोनों को लाभ होगा, क्योंकि अभी देश में 3जी सेवाएं शुरू होनी है।
भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार का बाजार है। सितंबर माह में मोबाइल धारकों की संख्या में करीब 1 करोड़ का इजाफा हुआ है, जबकि देशभर में करीब 31 करोड़ मोबाइल धारक हैं।
जापान की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एनटीटी डोकोमो को 26 फीसदी हिस्सा बेचेगी टाटा टेली.
करीब 13,070 करोड़ रुपये में होगा सौदा
20 फीसदी नए शेयर तो 6 फीसदी प्रवर्तकों से खरीदेगी डोकोमो