टाटा स्टील लिमिटेड की 100 प्रतिशत अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी टीएस ग्लोबल होल्डिंग्स (टीएसजीएच) सिंगापुर ने नैटस्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी की बिक्री करने के लिए टॉपटिप होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक निश्चित समझौता किया है। यह सौदा 17.2 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,275 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर किया गया है।
टिपटॉप होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर की लौह एवं इस्पात अयस्क की खरीद-फरोख्त करने वाली कंपनी है। टाटा स्टील ने बीएसई को दी जानकारी में कहा है कि इस सौदे में शामिल कारोबार के ऐतिहासिक प्रदर्शन के आधार पर एंटरप्राइज मूल्य बनाम एबिटा करीब 13 गुना है। हालांकि थाइलैंड में तारों के कारोबार (सायम इंडस्ट्रियल वायर्स) को टाटा स्टील ने अपने डाउनस्ट्रीम वायर पोर्टफोलियो में बरकरार रखा है।
कंपनी ने कहा कि यह लेनदेन आज पूरा हो गया। कंपनी ने यह भी कहा है कि इससे संबंधित रकम प्राप्त हो गई है जिसका इस्तेमाल ऋण बोझ घटाने में किया जाएगा। अगस्त 2019 में टाटा स्टील ने अपने दक्षिण पूर्व एशियाई कारोबार में बहुलांश हिस्सेदारी चीन की कंपनी एचबीआईएस ग्रुप को बेचने संबंधी अपनी योजनाओं को टाल दिया था। कंपनी 32.7 करोड़ डॉलर के एक नकद सौदे के तहत 70 फीसदी कारोबार को बेचने जा रही थी। उस समय टाटा स्टील के पूरे दक्षिण पूर्व एशियाई कारोबार के लिए सौदा किया गया है जिसमें थाइलैंड और सिंगापुर के कारोबार भी शामिल थे।
टिपटॉप होल्डिंग्स के साथ हुए इस समझौते के तहत टाटा स्टील अपने सिंगापुर कारोबार से बाहर हो गई है जबकि उसने अपने थाइलैंड और सिंगापुर के वायर कारोबार को अपने पास बरकरार रखा है।
इस्पात बनाने वाली देश की सबसे पुरानी कंपनी टाटा स्टील ने 2004 में करीब 1,300 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत नैटस्टील को खरीदा था।
