टाटा संस की प्रमुख गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनियों ने वित्त वर्ष 2021 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक व्यवधान के बावजूद राजस्व में समेकित आधार पर दो अंकों में वृद्धि दर्ज की है। साल के दौरान इन कंपनियों के नुकसान में काफी कमी आई है। टाटा संस की 40 सबसे बड़ी गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनियों का कुल कारोबार वित्त वर्ष 2021 में सालाना आधार पर 17.8 फीसदी की वृद्धि के साथ 80,720 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 68,538 करोड़ रुपये था। इन कंपनियों का एकीकृत शुद्ध घाटा पिछले वित्त वर्ष के दौरान घटकर 10,654 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 16,839 करोड़ रुपये रहा था।
वृद्धि को मुख्य तौर पर बीमा, खुदरा ऋण, वाहन कलपुर्जा, रक्षा विनिर्माण एवं खुदरा कारोबार से रफ्तार मिली। जबकि टाटा संस की वित्तीय स्थिति पर दूरसंचार और विमानन कारोबार का बोझ बरकरार रहा। टाटा टेलीसर्विसेज ने वित्त वर्ष 2021 में 8,901 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। टाटा एसआईए एयरलाइंस ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2,244 करोड़ रुपये के राजस्व पर 1,612 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। इसी प्रकार एयरएशिया इंडिया को पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,532 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
कुल मिलाकर टाटा संस ने वित्त वर्ष 2021 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 268 सहायक कंपनियों का जिक्र किया है जबकि एक साल पहले की वार्षिक रिपोर्ट में उसने ऐसी 262 कंपनियों का उल्लेख किया था। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा कम्युनिकेशंस जैसी सूचीबद्ध सहायक कंपनियां भी शामिल हैं। टाटा संस की अन्य सूचीबद्ध सहायक कंपनियों में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्टï्र) शामिल हैं। हमारे विश्लेषण में सूचीबद्ध इकाइयों और उनकी सहायक इकाइयों को शामिल नहीं किया गया है।
टाटा समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों, संयुक्त उद्यमों और सहायक इकाइयों में टाटा संस ने वित्त वर्ष 2021 में 2.44 लाख करोड़ रुपये का समेकित राजस्व दर्ज किया जो एक साल पहले के 2.37 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है। हालांकि टाटा संस का समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले के 14,300 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग दोगुना होकर 28,200 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का समेकित शुद्ध हैसियत 7.2 फीसदी बढ़कर 4.41 लाख करोड़ रुपये हो गया।
टाटा समूह की पांच सबसे बड़ी गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनियों में टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा इंटरनैशनल, टाटा कैपिटल (टीसीएल), टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस और टाटाकॉम्प सिस्टम्स बरकरार रहीं। समूह की सभी गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनियों के कुल राजस्व में इन पांच कंपनियों का योगदान करीब 75 फीसदी रहा। टाटा संस की अन्य प्रमुख गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनियों में इन्फिनिटी रिटेल, टाटा स्काई, टाटा एयरलाइंस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स शामिल हैं।
टाटा इंटरनैशनल, टीसीएल और टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स खुद टाटा संस की होल्डिंग एवं निवेश कंपनियां हैं जिनकी कई गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनियां हैं।
समेकित आंकड़े तैयार करने के लिए इन कंपनियों की प्रमुख सहायक इकाइयों के वित्तीय आंकड़ों को जोड़ दिया गया है। इसमें राजस्व के लिहाज से कई छोटी सहायक इकाइयों को छोड़ दिया गया है। व्यक्तिगत तौर पर टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के राजस्व में पिछले वित्त वर्ष के दौरान सबसे अधिक वृद्धि हुई। साल के दौरान इसका राजस्व 131 फीसदी बढ़कर 19,787 करोड़ रुपये और मुनाफा 44 फीसदी बढ़कर 47.1 करोड़ रुपये हो गया। इसी प्रकार टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स का राजस्व 59 फीसदी बढ़कर 5,865 करोड़ रुपये हो गया लेकिन साल के दौरान उसके घाटे में भी इजाफा हुआ।