टाटा प्रोजेक्ट्स ने आज घोषणा की कि उसने चेन्नई पेरिफेरल रिंग रोड परियोजना (नॉरदर्न पोर्ट ऐक्सेस रोड) के पहले चरण के लिए करीब 2,100 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है। यह परियोजना एन्नोर बंदरगाह को राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के एएच-45 पर दतचूर से जोड़ती है। इसमें नॉरदर्न पोर्ट ऐक्सेस रोड से चेन्नई आउटर रिंग रोड को जोडऩे वाला लिंक रोड भी शामिल है। छह मार्ग की इस परियोजना की कुल लंबाई 25.38 किलोमीटर होगी। इसमें बकिंघम कैनाल पर 1.4 किलोमीटर लंबा पुल भी शामिल है। इसे तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना में 26 ढांचा शामिल हैं जिनमें आठ प्रमुख पुल, दो रोड-ओवर-ब्रिज, सात अंडरपास/ व्हीकल ओवरपास और एक इंटरचेंज शामिल हैं। इसके अलावा इमें 29.38 किलोमीटर नाला और 41.88 किलोमीटर लंबी दीवार भी शामिल है। कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘यह परियोजना पूरी होने पर यातायात में जाम की समस्या को दूर करेगी और यात्रा के समय में कमी लाएगी। इससे राजमार्गों की परिचालन दक्षता एवं सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।