टाटा स्टील और निप्पॉन स्टील हार्डफेसिंग कंपनी (एनएसएच) ने इस्पात निर्माण के विभिन्न चरणों में इस्तेमाल होने वाले स्टील रोल्स की सतह को सुधारने वाली वेल्डिंग तकनीक के हस्तांतरण के लिए करार किया है।
करार पर टाटा स्टील के मुख्य परिचालन अधिकारी एच एम नेरुरकर और एनएचएच के निदेशक एवं अध्यक्ष यासुओ हिदाका ने हस्ताक्षर किए हैं। एनएसएच की वेल्डिंग तकनीक अब टाटा स्टील को विभिन्न चरणों जैसे कि निरंतर ढलाई और गर्म पट्टी लपेटने में इस्तेमाल होने वाले स्टील रोल्स की सतह को सुधारने के लिए उपलब्ध होगी।
इसके बाद स्टील रोल के विभिन्न प्रकारों के लिए उपयोगी वेल्डिंग सामग्री चुनने के कौशल में बढ़ोतरी हो जाएगी। जापान में टाटा स्टील के कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए करार के तहत एनएसएच के विशेषज्ञ टाटा स्टील भेजे जाएंगे, जो उनके साथ अनुभव बांटने और प्रशिक्षण देंगे और विशेष वेल्डिंग उपकरणों और कंज्युमेबल की आपूर्ति करेंगे।
एनएसएच कंपनी की जमशेदपुर कार्यशाला में हार्डफेसिंग तकनीक में संभावनाओं के सुधार का भी आकलन लगाया है। अध्ययन से पता चलता है कि जमशेदपुर की एलडी दुकानों, एचएसएम, सीआरएम, कोक संयंत्र, सिंटर संयंत्र, ब्लास्ट फर्नेंस और कच्चे माल की संभाल के साथ खानों में इस्तेमाल होने वाले कई कलपुर्जों की जिंदगी बढ़ाई जा सकती है।
इस करार से दोनों कंपनियों को योग्य तकनीकों को आपस में बांटने और उन्हें लागू करने का मौका मिलेगा, ताकि दोनों इनका फायदा उठा सकें। तकनीकी हस्तांतरण को टाटा स्टील को निप्पॉन स्टील कॉर्पोरेशन की ओर से उपकरण देख-रेख के लिए चल रही आम तकनीकी सहायता के एक हिस्से के रूप में शुरू किया गया है।