टाटा मोटर्स ने वाहन ऋण मुहैया कराने के लिए स्टेट बैंक आफ पटियाला के साथ समझौता किया है।
टाटा मोटर्स ने यहां जारी एक बयान में कहा कि स्टेट बैंक आफ पटियाला उसके वाहनों के खरीददारों को सात साल के लिए 85 फीसदी ऋण मुहैया कराएगा।
यह सुविधा स्टेट बैंक आफ पटियाला की सभी शाखाओं और टाटा मोटर्स के 329 बिक्री केंद्रो पर उपलब्ध होगी।
