लक्जरी ब्रांडों जगुआर एवं लैंड रोवर (जेएलआर) की मालिक टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों और डीलरों को वित्तीय सेवाओं की व्यापक रेंज मुहैया कराने के लिए जेपी मॉर्गन चेस ऐंड कंपनी की एक इकाई चेस के साथ एक वित्त समझौता किया है।
इस समझौते के तहत 1 जनवरी, 2009 से चेस अमेरिका में जगुआर लैंड रोवर की सभी कंज्यूमर वित्त गतिविधियां देखेगी। टाटा मोटर्स के अधिकारियों के मुताबिक जेएलआर ब्रांड की लगभग 35-36 फीसदी कारें और स्पोट्र्स यूटीलिटी वेहीकल अमेरिका और यूरोप में दोनों वित्तीय कंपनियों द्वारा मुहैया कराए जाने वाले ऋण के जरिये बेचे जाते हैं।
चेस जेएलआर ब्रांड के उत्पादों को अमेरिका में पेश करेगी। कार निर्माता फोर्ड मोटर कंपनी की वाहन वित्त इकाई फोर्ड मोटर क्रेडिट कंपनी ने जेएलआर वाहनों को एक साल की अवधि के लिए वित्त की सुविधा जारी रखने की सहमति जता दी है।
इसी तरह टाटा मोटर्स ने यूरोप में जेएलआर के खरीदारों के लिए वित्तीय समाधान मुहैया कराने के लिए फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल्स फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ भी करार किया। फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल्स फाइनेंशियल सर्विसेज इटली के फिएट स्पा की इकाई है जो वाहनों को वित्त मुहैया कराती है।