नैनो कार के पंतनगर में परीक्षण पूरी दम-खम के साथ किए जा रहे हैं, जहां से टाटा मोटर्स को अपनी सबसे पहली छोटी कार को लॉन्च करने की उम्मीद है।
बावजूद इसके कार को बाजार में उतारने में दो से तीन महीनों की देरी होने वाली है और अब इस लखटकिया कार को मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक लॉन्च करने की उम्मीद है। कंपनी के सूत्रों का कहना है कि कार को लॉन्च करने में देरी की मुख्य वजह सिंगुर मामला और वैश्विक मंदी है।
कंपनी के एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बतया, ‘हम इस नई कार के विभिन्न तरह के परीक्षण कर रहे हैं।’ हाल ही में टाटा मोटर्स के पंतनगर विनिर्माण संयंत्र हो कर आए राज्य सरकार के अधिकारियों ने भी यह बात स्वीकार की है कि कार के विभिन्न परीक्षण किए जा रहे हैं और नैनो के कुछ शुरुआती मॉडल भी तैयार हैं।
टाटा मोटर्स के अधिकारियों के एक दल ने आज उत्तराखंड सरकार से छोटी कार के लॉन्च के सिलसिले में बातचीत भी की है। टाटा मोटर्स ने पहले ही सबसे पहली नैनो को अपने पंतनगर के औद्योगिक एस्टेट से लॉन्च करने की बात की थी। अब कंपनी यहां स्थायी तौर पर एक छोटा विनिर्माण संयंत्र लगाने पर विचार कर रही है।
हालांकि नैनो का मूल संयंत्र गुजरात में भी बनाया जाएगा, जहां कंपनी ने अहमदाबाद के नजीदक साणंद में 1100 एकड़ जमीन हाल ही में ली है, लेकिन कंपनी की योजना नैनो का विनिर्माण पुणे के साथ पंतनगर में भी करने की है।
सूत्रों का कहना है कि कंपनी के पास पंतनगर में अपने 1000 एकड़ औद्योगिक प्लाट में 300 एकड़ की खाली जमीन पड़ी है, जहां वह आसानी से विस्तार कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि अगर कंपनी को अधिक जमीन की जरूरत पड़ती है तो उसे आसानी से पूरा कर लिया जाएगा।