वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री में तेज गिरावट ने टाटा मोटर्स को एक बार फिर से अपने पुणे संयंत्र को इस महीने 6 दिन तक बंद रखने को बाध्य कर दिया है।
सीवी संयंत्र 5 दिसंबर से 7 दिसंबर और फिर 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बंद रहेगा। टाटा मोटर्स के पुणे संयंत्र में पिछले 10 साल में यह पहली बार हो रहा है जब संयंत्र इस साल के दौरान कुल 12 दिन तक बंद रहेगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘ऋण के अभाव के कारण वाणिज्यिक वाहनों की मांग में भारी गिरावट आई है। इससे कंपनी के प्रबंधन को 6 और दिनों के लिए कामकाज बंद रखने को बाध्य होना पड़ रहा है।’
इससे पहले 21 नवंबर से 26 नवंबर के बीच कंपनी के संयंत्र को 6 दिनों तक बंद रखा गया था। अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘कंपनी का वाहन संयंत्र 5 दिसंबर और 7 दिसंबर के बीच बंद रहेगा।’ अधिकारियों ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि संयंत्र 26 दिसंबर से तीन दिन के लिए फिर से बंद रहेगा।
कंपनी और संयंत्र की श्रमिक यूनियन के बीच हुए एक समझौते के मुताबिक कंपनी इस साल में अधिकतम 12 दिनों तक संयंत्र का कामकाज बंद रख सकती है। इसमें कहा गया है कि इस बंद के दौरान कर्मचारियों को पारिश्रमिक दिया जाएगा। कंपनी ने अपने जमशेदपुर संयंत्र में भी हाल ही में 12 दिन के लिए वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन रोक दिया था।
