टाटा मोटर्स की नैनो परियोजना को आखिरकार संयंत्र के लिए जमीन मिल ही गई।
गुजरात सरकार ने साणंद के पास नॉर्थकोटपुरा में बहुप्रतीक्षित छोटी कार बनाने के लिए कंपनी को जमीन देने का फैसला आज कर लिया।सिंगुर में जमीन के मालिक किसानों के जबरदस्त विरोध और राजनीतिक उठापटक के बीच मायूस होकर निकली टाटा मोटर्स को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400.65 करोड़ रुपये में 1100 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है।
इस फैसले पर आज राज्य मंत्रिमंडल ने भी मंजूरी की मुहर लगा दी।इस परियोजना के लिए सरकार टाटा मोटर्स को कई दूसरी रियायतें देने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि इनमें तमाम शुल्कों से मुक्ति, सस्ती बिजली और परिवहन की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना भी शामिल है। कंपनी ने कर्नाटक और उत्तराखंड के बजाय गुजरात आई है।