टाटा स्टील और ब्लूस्कोप स्टील की बराबर हिस्सेदारी वाले संयुक्त उपक्रम टाटा ब्लूस्कोप स्टील जमशेदपुर में बनाए जा रहे अपने संयंत्र की क्षमता को दोगुना कर सकती है।
टाटा ब्लूस्कोप स्टील के प्रबंध निदेशक हरीश पाठक का कहना है कि कंपनी की योजना जमशेदपुर वाले अपने संयंत्र की क्षमता को दोगुना करने की है, जिसका उद्धाटन अगस्त, 2009 को होने वाला है, लेकिन इसकी समयसीमा पर अगले 2 से 3 महीने के बाद फैसला लिया जाएगा, जब एक बार फिर से बाजार की हालत सुधर जाएगी।
जमशेदपुर संयंत्र अगस्त में 2,50,000 टन की प्रीमियम जिंक और एल्युमीनियम कोटेड स्टील, जिंकएल्युम, प्री-पेंटेड जिंक और एल्युमीनियम कोटेड स्टील, कलरबॉन्ड की क्षमता के साथ शुरू हो जाएगा। इस संयुक्त उपक्रम कंपनी ने 2,50,000 टन क्षमता वाले संयंत्र को लगाने में 900 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
पाठक का कहना है कि संयंत्र की क्षमता दोगुनी करने के लिए निवेश पहले के मुकाबले कुछ कम होगा, क्योंकि अब कंपनी के पास पहले से ही जमीन और बुनियादी ढांचागत सुविधाएं मौजूद हैं। इसके लिए टाटा स्टील और ब्लूस्कोप स्टील दोनों बराबर-बराबर हिस्सेदारी में निवेश करेंगी।
इस परियोजना को शुरू करने में डेढ़ साल का वक्त लग सकता है। पाठक का कहना है कि मौजूदा कोटिंग लाइन को भी इतना ही समय लगेगा। टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने पहले ही देश में तीन स्थानों पुणे, चेन्नई और भिवाड़ी में बिल्डिंग सॉल्युशंस संयंत्र लगाए हुए हैं।
टाटा स्टील और ब्लूस्कोप स्टील की बराबर साझेदारी वाली संयुक्त उपक्रम कंपनी भारत और श्री लंका से सार्क देशों को भी अपनी सुविधाएं मुहैया कराती है। टाटा ब्लूस्कोप ने श्री लंका में ब्लूस्कोप के एक संयंत्र का अधिग्रहण किया है। अधिग्रहीत किए गए संयंत्र की क्षमता 1,000 टन प्रति माह है।
उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार भारत में कोटेड स्टील की मांग 2.7 लाख टन के करीब है, हालांकि इसमें 10 लाख टन वृध्दि की संभावनाएं हैं। टाटा ब्लूस्कोप दक्षिण-पूर्व एशिया में ब्लूस्कोप के संयंत्र से अपनी कुछ जिंकएल्युम का आयात करती थी।
टाटा ब्लूस्कोप स्टील के दो कारोबारी विभाग हैं। पहला बिल्डिंग विभाग है, जो बिल्डिंग सॉल्युशंस और बिल्डिंग उत्पाद और वितरण में विभाजित है और दूसरा कोटेड स्टील विभाग। कंपनी का बिल्डिंग सॉल्युशंस कारोबार प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग का कारोबार करता है, बिल्डिंग उत्पाद और वितरण कारोबार रोल-र्फाम्ड छतों और वॉल क्लैडिंग सॉल्युशंस का कारोबार करता है और कोटेड स्टील विभाग भवनों, निर्माण उद्योग के लिए मेटैलिक कोटेड और प्री-पेंटेड स्टील का कारोबार करता है।