टारसंस प्रॉडक्ट्स का शेयर शुक्रवार को एक्सचेंजों पर 27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सूचीबद्ध हुआ। यह शेयर 840 रुपये पर बंद हुआ जबकि आईपीओ कीमत 662 रुपये प्रति शेयर थी। कंपनी का मजबूत आगाज उसके 1,024 करोड़ रुपये के आईपीओ को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद हुआ। इस आईपीओ को 77.5 गुना आवेदन मिले थे। संस्थागत श्रेणी में 115 गुना जबकि धनाढ्य श्रेणी में 184 गुना आवेदन मिले थे। खुदरा श्रेणी में कुल 10.5 गुना बोली मिली थी। इस आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नए शेयर थे जबकि 874 करोड़ रुपये का ओएफएस। शुक्रवार के बंद भाव पर कंपनी का मूल्यांकन 4,470 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि आईपीओ में मूल्यांकन 3,522 करोड़ रुपये था। जून 2021 में समाप्त 12 महीने की अवधि में टारसंस की प्रति शेयर आय 16.3 रुपये रही।
