खाद्य वितरण सेवा कंपनी स्विगी ने कहा है कि वह एक्सप्रेस किराना डिलिवरी सेवा – इंस्टामार्ट में 70 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। वर्ष 2020 में गुरुग्राम और बेंगलूरु में शुरूकी गई स्विगी इंस्टामार्ट अब 18 शहरों में ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है और प्रति सप्ताह 10 लाख ऑर्डर पूरे कर रही है।
पिछले कुछ महीनों में स्विगी इंस्टामार्ट ने विक्रेता द्वारा चलाए जाने वाले एक से अधिक डार्क स्टोर को हर रोज अपने मंच पर शामिल किया है। जनवरी 2022 तक यह अपने अधिकांश ग्राहकों के काफी करीब डार्क स्टोर का नेटवर्क रखते हुए 15 मिनट में डिलिवरी प्रदन करेगी। यह प्लेटफॉर्म ताजे फल और सब्जियां, दैनिक ब्रेड और अंडे, खाना पकाने की जरूरी वस्तुएं, पेय पदार्थ, तत्काल भोजन और नाश्ता, व्यक्तिगत और शिशु देखभाल, घर और सफाई जैसी श्रेणियों में विशेष रूप से प्रत्येक स्थान की मांग की जरूरत के अनुरूप उत्पादों की शृंखला प्रदान करता है। यह अहमदाबाद, बेंगलूरु, चेन्नई, कोयंबटूर, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, कोच्चि, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, नोएडा, पुणे और विजाग में सुबह 7 बजे और देर रात 1 बजे तक उपलब्ध है।
स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा ‘हमारे मौजूदा विकास पथ पर इंस्टामार्ट अगली तीन तिमाहियों में 1 अरब डॉलर के वार्षिक जीएमवी दर तक पहुंचने वाली है।’
