फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी (बंडल टेक्नोलॉजीज) ने कहा है कि उसने अपनी दैनिक ग्रोसरी डिलिवरी सेवा सुपर डेली के संगठनात्मक ढांचे को ‘बंडल’ के तहत बिजनेस यूनिट (बीयू) में तब्दील करने का निर्णय लिया है। इससे उसके फूड डिलिवरी, इंस्टामार्ट और निजी ब्रांडों के साथ ढांचागत बदलाव का संकेत मिलता है। इससे सुपर को बड़ी मदद मिलने की संभावना है।
स्विगी के मुख्य कार्याधिकारी श्रीहर्ष मैजेटी ने कहा कि पिछले 15 महीनों के दौरान कंपनी ने अपने फूड डिलिवरी व्यवसाय में कई आकर्षक बदलाव किए हैं। मैजेटी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘हम अब अपने कोविड-पूर्व स्तर को पार कर रहे हैं, जबकि संपूर्ण मुनाफे की राह पर भी लौट रहे हैं।’ जहां फूड डिलिवरी कंपनी की मुख्य श्रेणी बनी रहेगी, वहीं स्विगी ने कई बेमिसाल सुविधाओं की पेशकश के साथ जीवन की गुणवत्ता सुधारने के अपने विजन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ी है।
मैजेटी ने कहा, ‘हमने ग्रोसरी डिलिवरी व्यवसाय में मजबूत सुधार की वजह से यह सफलता हासिल की है। यह व्यवसाय खाद्य सेवा उद्योग के आकार का 10 गुना है। मेरा मानना है कि सही निवेश और नजरिये के साथ हम ऐसी श्रेणी बनाने में सक्षम होंगे जो हमारे फूड डिलिवरी व्यवसाय के मुकाबले बड़ी हो।’ ग्रोसरी डिलिवरी में स्विगी का प्रवेश वर्ष 2018 में सुपर डेली के अधिग्रहण के साथ शुरू हुआ था। पिछले तीन साल के दौरान यह व्यवसाय तेजी से बढ़ा है। सुपर डेली मौजूदा समय में मासिक आधार पर करीब 500,000 ग्राहकों को सेवाएं मुहैया कराती है और 6 शहरों में रोजाना करीब 200,000 ऑर्डर डिलिवर करती है। मैजेटी ने कहा, ‘इस श्रेणी में अच्छी संभावना है और हम कई ढांचागत बदलाव लाने की सोच रहे हैं जो दीर्घावधि में सफलता के लिए उपयुक्त हों।’ कंपनी ने वर्ष 2018 में सुपर डेली का अधिग्रहण किया था। स्विगी के सह-संस्थापक फणि किशन सुपर डेली के मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर कमान संभालेंगे।
