खान-पान डिलिवरी क्षेत्र की दिग्गज स्विगी ने कहा है कि उसने देश के 19 शहरों में अपने इंस्टामार्ट बैग को लौटाने योग्य बना दिया है। अगस्त, 2020 में इसकी शुरुआत के बाद से स्विगी की त्वरित वाणिज्य किराना सेवा स्विगी इंस्टामार्ट हर महीने लाखों ऑर्डर पूरे करते हुए बाजार की अगुआ बन गई है। उपभोक्ताओं को किराना वस्तुओं की डिलिवरी करने के लिए स्विगी ने कपड़े के दोबारा इस्तेमाल करने वाले मुफ्त बैग शुरू किए हैं, जो मजबूत हैं, उत्पाद की गोपनीयता बनाए रखते हैं और मजेदार डिजाइन वाले तथा सृजनात्मक हैं। हालांकि उपभोक्ता अब भी कपड़े के इन बैग का अन्य उद्देश्यों के लिए दोबारा इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन स्विगी अब उन्हें अतिरिक्त बैग वापस करने का एक आसान तरीका प्रदान कर रही है। आज 19 शहरों में स्विगी इंस्टामार्ट के उपभोक्ता स्विगी के डिलिवरी एक्जीक्यूटिव के जरिये अतिरिक्त बैग वापस कर सकते हैं। बैग वापस किए जाने के बाद स्विगी के डिलिवरी एक्जीक्यूटिव जब इंस्टामार्ट स्टोर पर आएगा, तो इन्हें वहां पहुंचा देगा। गुणवत्ता जांच के बाद बैगों को सैनेटाइजकिया जाएगा, नवीनीकरण किया जाएगा और फिर सक्रिय रूप से इस्तेमाल किया जाएगा।
