देश के दोपहिया वाहन बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए जापान की दोपहिया बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी) ने वर्ष 2010 तक नए उत्पाद बाजार में उतारने के साथ ही क्षमता विस्तार करने के लिए 150 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
कंपनी की योजना इस साल भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल के दो नए मॉडल उतारने की भी है। सुजुकी के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एवं बिक्री) अतुल गुप्ता ने बताया, ‘हम साल 2010 तक बाजार में नए मॉडलों को पेश करने और क्षमता विस्तार करने के लिए अतिरिक्त 150 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’